बॉलीवुड में इस समय Jeep की एसयूवी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बॉलीवुड के कई स्टार Jeep के बेहतरी एसयूवी वाहनों से सफर कर रहे हैं। इसी फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री Taapsee Pannu ने अपनी बहन शगुन को Jeep Compass का टॉप वैरिएंट तोहफे में दिया है।
Taapsee Pannu ने अपनी बहन को सरप्राइज करते हुए ये SUV गिफ्ट की है। जीप ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर तापसी पन्नू और उनकी बहन की तस्वीरों को भी साझा किया है। बता दें कि, ये Jeep Compass का लिमिटेड प्लस वैरिएंट है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 21.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
कंपनी ने इस वैरिएंट को बीते साल सितंबर महीने में लांच किया था। इसमें बाय जेनॉन हेडलैंप, 18 इंच डुअल टोन एलॉय व्हील, पैनारोमिक सनरूफ, 8 वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और मेमोरी फंक्शन जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें 8.4 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा सेफ्टी के मामले में भी ये एसयूवी काफी खास है। इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डीमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर को बतौर स्टैंडर्ड सेफ्टी किट दिया है। Jeep Compass में कंपनी ने अपना पारंपरिक 2.0 लीटर की क्षमता मल्टीजेट डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 171 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अलावा इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का मल्टी एयर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 161 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया है। पावर के मामले में ये एसयूवी काफी शानदार है और ये सेलिब्रिटीज के बीच में खासी लोकप्रिय हो रही है।

