होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारतीय बाजार के लिए एक नए प्रीमियम स्कूटर पर काम कर रही है, रिपोर्ट के मुताबिक इस नए स्कूटर को कंपनी एविएटर के स्थान पर लॉन्च करेगी। जिसमें 110 सीसी का इंजन दिया जाएगा। Aviator को हाल ही में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया गया था। खबरो की मानें तो कंपनी ने यह निर्णय इसकी घटती मांग के कारण लिया है।

बता दें, नया स्कूटर होंडा की 110सीसी स्कूटर ब्रांड के नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, इसी प्लेटफॉर्म पर Activa 125, Activa 6G और Dio को भी तैयार किया गया है। जिसे भारत में डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें, नया स्कूटर कंपनी के Activa 6G के उपर स्लॉट किया जाएगा।

Honda Aviator: होंडा Aviator की बात करें तो इसमें 109cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7000rpm पर 8bhp की पीक पावर और 5,500rpm पर 8.94Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में LED हेडलैंप और पोजीशन लैंप, मेटल मफलर प्रोटेक्टर, सीट ओपनर स्विच के साथ 4-इन-1 लॉक, इक्वलाइज़र के साथ फ्रंट बैग हुक, मोबाइल चार्जर, एलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक और CBS (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा होंडा अपने वैश्विक लाइनअप में 500cc की मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है।

Honda Activa 6G: वहीं Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मशहूर ऑटोमेटिक स्कूटर Activa 6G को लांच किया था। इस स्कूटर में कई बेहतरीन तकनीक को शामिल किया गया है, Honda ने नई Activa 6G में 109.51 cc की क्षमता का 2 स्ट्रोक SI इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 5.73kW की पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 63,912 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत 65,412 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।  वहीं कंपनी इस स्कूटर के साथ 6 साल की वारंटी भी दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।