Honda Two Wheelers India ने देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन में अपनी टू व्हीलर रेंज की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक फेस्टिव ऑफर को शुरू किया है। जिसमें कंपनी मौजूदा स्कूटर और बाइक की रेंज पर कैशबैक के अलावा जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट ईएमआई जैसे आकर्षक ऑफर दे रही है।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन के मुताबिक, इस फेस्टिव सीजन में होंडा के किसी भी स्कूटर या बाइक को खरीदने पर कंपनी 5 प्रतिशत तक कैशबैक दे रही है जो अधिकतम 5 हजार रुपये तक है।
इसके बाद कंपनी ग्राहकों के बजट और जेब का ध्यान रखते हुए फाइनेंस प्लान के तहत खरीदने जाने वाले टू व्हीलर पर कुछ शर्तों के साथ जीरो डाउन पेमेंट का ऑफर दे रही है।
इसके बाद कंपनी का तीसरा ऑफर नो कॉस्ट ईएमआई है जो होंडा के सभी स्कूटर और बाइक पर लागू होगा। ये नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर कंपनी कुछ शर्तों के साथ दे रही है जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड से जरिए ईएमआई जमा करनी पड़ेगी।
कंपनी ने इस फेस्टिव ऑफर में दिए जा रहे कैशबैक ऑफर्स के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वन कार्ड, जैसे प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनी के साथ समझौता किया है।
होंडा द्वारा जारी किए गए इस फेस्टिव ऑफर के जरिए स्कूटर या बाइक खरीदने वाले ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस ऑफर की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं या अपने नजदीकी होंडा टू व्हीलर शोरूम जाकर इस ऑफर की जानकारी ले सकते हैं। होंडा द्वारा जारी किया गया है ये फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर देश के अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है।
आपको बताते चलें की कंपनी ने हाल ही में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है। होंडा एक्टिवा अगस्त महीने में अपनी कंपनी के साथ साथ देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बना है।
इसके अलावा कंपनी ने होंडा शाइन का भी सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है और होंडा शाइन कंपनी के बाइक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक है जो अगस्त महीने में देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है।