अगर Honda Shine बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये सही मौका हो सकता है। इस मौके पर आप डिस्काउंट ऑफर्स के साथ बाइक खरीद सकते हैं। ये डिस्काउंट देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से भी मिल रहा है।
5 फीसदी कैशबैक: होंडा की ओर से Shine बाइक पर 5 फीसदी या 3500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। ये कैशबैक सिर्फ एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर है। इस कार्ड के जरिए आप ईएमआई में कन्वर्ट करा सकते हैं। कैशबैक ऑफर भी 30 जून 2021 तक लागू रहेगा। आपको बता दें कि हाल ही में होंड ने Shine के दाम में 1,072 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। दो महीने के भीतर ये दूसरी बार है जब होंडा Shine के दाम बढ़ाए गए हैं। ये दाम BS-6 वर्जन के लिए बढ़े हैं।
इसके बाद दिल्ली में ड्रम ब्रेक मॉडल के इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 71,550 रुपये से शुरू है। वहीं डिस्क ब्रेक मॉडल के लिए इसकी शोरूम प्राइस 76,346 रुपये से शुरू हो रही है। कीमत के अलावा इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बाइक की खूबियां: होंडा की ये बाइक अपने सेग्मेंट में बेस्ट सेलिंग है। इसमें फ्यूल इंजेक्टेड 125cc इंजन मिलता है। ये इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बाइक में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, नए DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच के फीचर्स भी हैं।
नए BS6 कंप्लायंट 125cc इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में Honda Shine ने 90 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने साल 2006 में लॉन्च किया था। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)