जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने वाहनों में कुछ तकनीकी खराबी के चलते रिकॉल की घोषणा की है। कंपनी ने दुनिया भर से तकरीबन 14 लाख गाड़ियों को वापस मंगवाया है। रिकॉल किए गए इन वाहनों में से 136,000 वाहन अकेले अमेरिकी बाजार से हैं, इसके अलावा अन्य वाहन दूसरे देशों के शामिल हैं।

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन वाहनों में फ्यूल पंप में कुछ समस्या देखने को मिली है। जिसे ठीक करने के लिए कंपनी ने इन वाहनों को रिकॉल किया है। इस समस्या के चलते इंजन चलते हुए बंद हो सकता है, जिससे दुर्घटना होने की भी आशंका है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के दुर्घटना इत्यादि की कोई घटना रिपोर्ट नहीं की गई है।

इस रिकॉल के तहत कंपनी निशुल्क इन वाहनों की जांच करेगी और वाहन में आने वाली समस्या को निशुल्क ठीक करेगी। रिकॉल से प्रभावित वाहनों के ग्राहकों को कंपनी के डीलरशिप द्वारा सीधे संपर्क किया जाएगा। इससे पहले होंडा ने Takata एयरबैग में खामी आने पर हजारों वाहनों को रिकॉल किया था। अमेरिकी बाजार में रिकॉल किए गए वाहनों में होंडा अकार्ड, सीविक हैचबैक और HR-V जैसी कारें शामिल हैं।

यह ग्लोबल रिकॉल है और इसमें कई देशों के वाहनों को शामिल किया गया है। हालांकि भारतीय बजार में इस रिकॉल के बारे में कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। होंडा ने हाल ही में बाजार में अपनी नई होंडा सिटी को अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया है। इसके अलावा कंपनी बाजार में WR-V के नए BS6 मॉडल को भी जल्द ही बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है।