देश में प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी चुनिंदा कारों दिसंबर महीने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश किया है जिसमें होंडा की कार खरीदने पर 45 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है।

होंडा की तरफ से जारी किए गए डिस्काउंट ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और फ्री एक्सेसरीज का लाभ भी दिया जा रहा है।

कंपनी का ये डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2021 तक लागू है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि होंडा अपनी किन कारों पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

Honda City 5th Generation: होंडा सिटी एक प्रीमियम सेडान है जिसे इसके प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

कंपनी इस कार की 5वीं जनरेशन मॉडल पर 45,108 रुपये तक का डिस्काउंट पेश कर रही है जिसमें 7,500 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है इसमें कैश डिस्काउंट के अलावा आप 8,108 रुपये की फ्री एक्सेसरीज का विकल्प भी चुन सकते है।

जिसके साथ 15 हजार रुपये का कार एक्सचेंज लाभ, 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और 9 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 11.16 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 15.11 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

Honda Jazz: होंडा जैज स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जो अपने फीचर्स और डिजाइन के लिए पसंद की जाती है होंडा अपनी इस कार पर 35,147 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है इस कैश डिस्काउंट के अलावा आप 12,147 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज का विकल्प भी चुन सकते हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

साथ ही इस कार पर 5 हजार रुपये का कार एक्सचेंज बेनिफिट, 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है होंडा जैज की शुरुआती कीमत 7.65 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.89 लाख रुपये हो जाती है।

Honda WR-V: होंडा डब्लूआर वी एक प्रीमियम कार है जिसे इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है कंपनी इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर 28 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पेश कर रही है जिसमें कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

लेकिन इसमें 10 हजार एक्सचेंज बेनिफिट, 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है होंडा डब्लूआर वी की शुरुआती कीमत 7.65 लाख रुपये हो जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.89 लाख रुपये हो जाती है।