देश में प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर अपनी नई एडवेंचर बाइक 19 अगस्त को लॉन्च करेगी। ये बाइक कंपनी की मौजूदा एडवेंचर बाइक हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है। कंपनी ने अभी तक इस बाइक नाम नहीं दिया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम Honda NX200 रखा गया है।
इस बाइक के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर वीडियो जारी किया है। इस टीजर में बाइक के बारे में ज्यादा डिटेल तो नहीं मिल सकी लेकिन इसमें बाइक के जिस एकदम नए ब्लॉक पैटर्न और आरामादायक हाई सेट हैंडलबार को दिखाया गया है। उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बाइक हॉर्नेट 2.0 से ज्यादा अपग्रेड और लेटेस्ट फीचर्स के साथ होगी।
ये एक एडवेंचर बाइक है जिसको लंबी यात्राओं के साथ पहाड़ी और उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए एक मजबूत डिजाइ दिया गया है। इस बाइक को एक क्रोसओवर बाइक की तरह तैयार किया गया है।
जिसका फ्रंट कंपनी की मौजूदा सीबी500एक्स से काफी हद तक मिलता है। बाइक पर दो लोगों की आरामदायक सवारी को ध्यान में रखते हुए स्टेप्ड सीट दी गई है। ताकि राइडर के साथ दूसरी सवारी भी उबड़ खाबड़ रास्तों पर आराम से यात्रा कर सके।
इस बाइक के इंजन और पावर की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक में हॉर्नेट 2.0 में दिए गए इंजन और प्लेटफॉर्म का यूज करने वाली है। होंडा एनएक्स 200 बाइक में 184 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया जाएगा। (ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा। जो 17 एचपी की पावर और 16 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप बेस्ड नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, , ट्यूबलेस टायर, फ्यूल टैंक पर थाई पैड, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, की ओन टैंक, फुली डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, स्पोर्टी स्पिलिट सीट, इंजन किल स्विच, फ्यूल वॉर्निंग ईंडिकेटेर, लो ऑयल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
होंडा एनएक्स 200 बाइक की कीमत की बात करें तो इसको 1.60 लाख और 1.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस बाइक का मुकाबला किसी भी बाइक के साथ होता नहीं दिख रहा।