टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने अपना नया स्कूटर इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को होंडा एयर ब्लेड 160 (Honda Air Blade 160) नाम दिया है।

इस स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो होंडा ने इस एयर ब्लेड 160 में 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है साथ में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। साथ में आकर्षक अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो होंडा ने इस स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, सीट के नीचे 23.2 लीटर का यूटिलिटी स्टोरेज, स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स को दिया गया है।

सड़कों पर बेहतर सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन को लगाया गया है और रियर साइड में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है। स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इंजन के साथ साथ इसके डिजाइन को भी रफ एंड टफ बनाया है जो आपको राइडिंग के वक्त एक बाइक का फील देगा। कंपनी ने इस स्कूटर के मौजूदा मॉडल से अलग जाते हुए इसके साइड पैनल और फ्रंट में थोड़े कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

कीमत के बारे में बात करें तो होंडा ने इस होंडा एयर ब्लेड 160 स्कूटर को 55,990,000 VND (वियतनामी रुपये) में लॉन्च किया है जो भारतीय मुद्रा में 1,87,192 रुपये बनती है।

होंडा ने अभी इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन आपको बताते चलें कि कंपनी ने भारत में अपने तीन स्कूटर का पेटेंट फाइल किया है जिसमें से एक होंडा एयर ब्लेड भी हो सकता है।

अगर कंपनी इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करती है तो इसका सीधा मुकाबला, अप्रिलिया एसआर 160, वेस्पा एक्सएल 150 जैसे स्कूटर के साथ होना तय है।