जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुई नई बाइक को लांच करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी आगामी 30 सितंबर को बाजार में अपनी नई प्रीमियम बाइक को लांच करने जा रही है। इसके बारे में कंपनी ने मीडिया को आमंत्रित करना भी शुरू कर दिया है।
हालांकि अभी इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लग सकी है, लेकिन इस निमंत्रण में इतना बताया गया है कि यह प्रीमियम बाइक होगी। हमारे सहयोगी वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस को सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी यह बाइक 400cc के इंजन पर बेस्ड होगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अपने बिग विंग पोर्टफोलियो में लांच करेगी।
जानकारों का मानना है कि Honda की यह नई प्रीमियम बाइक बाजार में सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देगी। क्योंकि इससे पहले कंपनी ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वो एक ऐसी क्रूजर बाइक पर काम करेगी जो बाजार में रॉयल एनफील्ड से प्रतिद्वंदिता करेगा। वहीं इस सेग्मेंट की लोकप्रियता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी बाजार में Rebel 300 पर बेस्ड अपनी प्रीमियम क्रूजर बाइक को पेश कर सकती है। यह मॉडल ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है।
इसके अलावां कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली यह बाइक Honda Big Wing की सबसे किफायती बाइक में से एक होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस बाइक की कीमत क्या तय करती है। क्योंकि इस समय भारतीय बाजार में प्राइसिंग को लेकर सबसे ज्यादा प्रतिद्वंदिता चल रही है। हाल के दिनों में Jawa और Benelli जैसी कंपनियों ने अपने बाइक्स को बाजार में पेश किया है, लेकिन यह बाइक्स भी रॉयल एनफील्ड को कुछ खास प्रभावित नहीं कर सकी हैं।
फिलहाल इस सेग्मेंट में Royal Enfield ने एकाधिकार कर रखा है और कंपनी की Classic 350 बेस्ट सेलिंग बाइक है। इसके अलावां कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 को लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था, और इस बाइक से जुड़ी तमाम डिटेल भी लीक हुई हैं।