Honda Cars India भारत के घरेलू मार्केट में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा काफी पहले कर चुकी है और लंबे इंतजार के बाद अब कंपनी ने इस मिड साइज एसयूवी को 2 नवंबर 2022 के दिन पेश करने जा रही है और उसके पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। लेकिन कंपनी ने इस एसयूवी का टीजर भारत के बजाय इंडोनेशिया में किया है जिसके बाद आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारत से पहले इसे इंडोनेशिया में लॉन्च करेगी।

कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी का टीजर जारी किया है इसमें इसकी साइड लुक दिखाई गई है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये होंडा वीआरवी की जगह ले सकती है।

होंडा की इस एसयूवी के टीज किए गए फोटो में कंपनी ने ससीक साइड लुक दिखाई है लेकिन इसके एक्सटीरियर की काफी जानकारी मिल रही है। इस एसयूवी के फ्रंट की बात करें तो कंपनी ने इसके बोनट को नए डिजाइन का बनाया है जो नीचे की तरफ ढलान वाला है।

इसे अलावा होंडा की इस एसयूवी में नए डिजाइन वाली एलईडी हेडलाइट को लगाया गया है इन दोनों हेड लाइट के बीच में होंडा के लोगो को लगाया गया है। एसयूवी का कलर डार्क चेरी है लेकिन इसकी रुफ को ब्लैक रखा गया है जिसके मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को डुअल कलर टोन के साथ पेश करेगी। इसके अलावा होंडा सीआरवी और वीआरवी की तरह इसमें रूफ सेल्स को दिया गया है।

होंडा ने इस एसयूवी के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे WRV या VRV के बजाय किसी नए नाम के साथ मार्केट में उतारने वाली है क्योंकि ये दोनों ही सीरीज भारत में खास सफलता हासिल नहीं कर सकी हैं। इंडोनेशिया में होंडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एसयूवी के बारे में लिखा गया था जिसमें इसे ‘Welcome the New RS’ लिखकर संबोधित किया गया है।

होंडा की इस अपकमिंग एसयूवी में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें कई लेटेस्ट और हाइटेक फीचर्स को दे सकती है जो अब तक भारत में मौजूद किसी भी मॉडल में नहीं मिले हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 10.25 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्पले, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कमांड जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।

इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा इस एसयूवी में 1.5 लीटर वाला आईवीटेक पेट्रोल इंजन दे सकती है जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा जा सकता है।

इंडोनेशिया में लॉन्च होने के बाद भारत में इस लॉन्च होने पर इस एसयूवी का मुकाबला अपने सेगमेंट की पॉपुलर हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी, मारुति ब्रेजा के साथ होना तय माना जा रहा है।