होंडा कार्स ने भारत में अपनी पॉपुलर सेडान होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया है जिसके साथ ही कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक नई एसयूवी कार को भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस कार को दुनिया के कई देशों में लॉन्च किया है और भारत में इसे साल के आखिरी में फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है।
होंडा ने जिस एसयूवी को ग्लोबली पेश किया है कंपनी ने उसे होंडा जेडआरवी कॉम्पैक्ट एसयूवी (Honda ZRV Compact SUV) नाम दिया है। जिसे भारत में भी इसी नाम के साथ पेश किया जाएगा।
होंडा जेडआरवी को कंपनी ने एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में तैयार किया है जिसके डिजाइन से लेकर इसके फीचर्स और इंजन तक इसे प्रीमियम बनाने के लिए नई चीजों को जोड़ा गया है।
इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने फ्रंट को आकर्षक बनाने के लिए ऑक्टागोन क्रोम ग्रिल को लगाया है जिससे साथ आकर्षक एलशेप डिजाइन वाली हेडलैंप और हॉरिजॉन्टल एलईडी टेल लाइट्स को जोड़ा गया है जिसके साथ कंपनी ने डीआरएल सिस्टम भी लगाया है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी के फीचर्स को लेकर अभी तक को जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, लेदर सीट्स, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दे सकती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस होंडा जेडआरवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, क्रूज कंट्रोल, कीप लेन असिस्ट, एमजेंसी ब्रेकिंग के अलावा छह एयरबैग्स भी दे सकती है।
होंडा जेडआरवी के इंजन को लेकर अभी किसी तरह की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 180 बीएचपी की पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इस होंडा जेडआरवी का सीधा मुकाबला इस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा के साथ होना तय है।