Honda Grazia Discount Offer: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई स्कूटर Honda Activa को नए मानकों के अनुसार BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। अब कंपनी अपने वाहनों के BS4 मॉडल के स्टॉक क्लीयरेंस के लिए उन पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी के मशहूर स्कूटर Honda Grazia की खरीद पर आप पूरे 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Honda Grazia में कंपनी ने 124.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, 4 स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.63PS की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने CVT यूनिट के साथ टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और डाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। इसके अगले हिस्से में 12 इंच का और पिछले हिस्से में 10 इंच का टायर प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें 5.3 लीटर की धारिता का का फ्यूल टैंक दिए गए हैं।

मौजूदा समय में ये स्कूटर कुल तीन वैरिएंट में उपलब्घ है, जिसमें स्टैंडर्ड, एलॉय और डिलक्स वैरिएंट शामिल हैं। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 58,133 रुपये, एलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 60,063 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत 62,505 रुपये तय की गई है। सामान्य तौर पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। ये स्कूटर कुल 6 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है।

क्या है कंपनी का ऑफर: Honda Grazia पर दिया जाने वाला ये ऑफर केवल BS4 मॉडल पर ही उपलब्ध है, और आप इसका लाभ स्टॉक रहने तक उठा सकते हैं। इस स्कूटर की खरीद पर आप 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और अन्य बेनिफिट्स तक शामिल हैं। डिस्काउंट के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कंपनी के आधिकारिक डिलरशिप से सपर्क जरूर करें।