होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने एक नया और अच्छे वेरियंट 125cc में स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 87,138 रुपये गुरुग्राम एक्स शोरूम के अनुसार है। कंपनी का कहना है कि Honda Grazia 125cc में रेप्सोल रेसिंग टीम की डिजाइन थीम, ग्राफिक्स और अन्य कई खास चीजें शामिल की गई हैं। इसके अलावा यह स्कूटर एक प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) इंजन के साथ आता है, जो आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) जैसी सुविधाओं से लैस है।
इसमें मल्टी-फंक्शन स्विच, इंजन-कट ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर, थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक रेसिंग स्कूटर है, जो स्कूटर के साथ तेज स्पीड चाहते हैं, उन्हे Honda Grazia 125cc एक अच्छा अनुभव देगी। इसका स्पोर्टी लुक और ट्रेडमार्क ऑरेंज, रेड एंड व्हाइट कलर स्मार्ट ग्राफिक्स के साथ एक स्पोर्टी इंजन के साथ मिलकर इसे रेसिंग उत्साही लोगों के लिए और अच्छा बनाती है।
Honda Grazia को 125cc को कलर वेरियंट MotoGP में पेश किया गया है। इस स्कूटर को एक्टिवा 125 स्पोर्टियर के विकल्प जैसा बनाया गया है। MotoGP रंगों में नई Honda Grazia 125cc यह एक बोल्ड डिज़ाइन और उन्नत तकनीक के साथ आती है, जिसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) इंजन और आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) शामिल हैं। एलईडी डीसी हेडलैंप, मल्टी-फंक्शन स्विच और एक एकीकृत पासिंग स्विच जैसी विशेषताएं भी हैं।
Honda Grazia की टक्कर TVS NTorq 125, Hero Maestro Edge, Aprilia SR 125 और Yamaha Fascino 125 FI से है। बता दें कि होंड अगले वित्त वर्ष में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज, टीवीएस और हीरो मोटरकॉर्प कंपनी के ई स्कूटर से मुकाबला कर सकती है।