Honda Civic BS6 Diesel: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान सिविक के बीएस6 कंम्पलाइंट डीजल वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 20.74 लाख रुपये तय की गई है। यह कीमत इसके VX वैरिएंट के लिए रखी गई है। वहीं ZX डीजल वैरिएंट की कीमत 22.34 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, कंपनी ने सिविक के पेट्रोल वर्जन को मार्च 2019 में लॉन्च किया था। जिसके बाद से ही ग्राहक इस कार के बीएस6 डीजल वर्जन की लांचिंग को लेकर इंतजार कर रहे थे।
नई सिविक डीजल में 1.6-लीटर i-DTEC टर्बो इंजन का प्रयोग किया गया है। जो 4000 आरपीएम पर 118 hp की पावर के साथ 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल यूनिट ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार डीजल पर 23.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
इसके साथ ही पेट्रोल सिविक में 1.8-लीटर i-VTEC इंजन का प्रयोग किया गया है, जो CVT यूनिट के साथ मौजूद है। यह इंजन 140 बीएचपी का पॉवर तथा 174 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। वहीं कंपनी का दावा है कि होंडा सिविक बीएस6 पेट्रोल 16.5 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
बता दें, इंजन अपडेट के साथ ही होंडा सिविक डीजल के वीएक्स (VX) वैरिएंट में भी अलग से एयरबैग भी जोड़ा गया है, इसके साथ ही अब दोनों ही वैरिएंट में 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड रूप से दिया जाएगा। इंटीरियर की बात करें तो नई कार में ड्यूल टोन डैश बोर्ड के साथ आइवरी टोन अपहोल्स्ट्री, 8वे एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। देश में बीते अप्रैल से नए BS6 उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं, जिनके चलते अब सिर्फ बीएस6 कंम्पलाइंट वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कंपनी ने बीएस6 होंडा सिविक के डीजल वैरिएंट के लिए बुकिंग जून में ही शुरू कर दी थी।