भारत के ऑटो सेक्टर में माइलेज और बजट कारों के बाद जिस कार की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वो हैं प्रीमियम सेडान कार जो कम कीमत में देती हैं ज्यादा फीचर्स के साथ लंबी और बड़ी गाड़ियों वाली फीलिंग।
इन प्रीमियम सेडान कारों को आज देश में लगभग हर प्रमुख कार निर्माता कंपनी बना रही है। जिसके चलते मार्केट में प्रीमियम सेडान कारों की एक लंबी फेहरिस्त हमें देखने को मिलती है।
अगर आप भी 10 लाख के बजट में एक प्रीमियम सेडान कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले हम बताने वाले हैं कि मौजूद मार्केट में कौन सी प्रीमियम सेडान है जो माइलेज, फीचर्स और कीमत में आपके लिए बेस्ट रहने वाली है।
मारुति सुजुकी और होंडा दोनों ही प्रमुख कार कंपनियां है और दोनों के ही सेडान सेगमेंट में प्रीमियम कारों की एक बड़ी रेंज मौजूद है। जिसमें आज हम तुलना करने वाले हैं होंडा सिटी 4TH जनरेशन और मारुति सुजुकी सियाज के बीच। जिसमें हम बताएंगे की कौन सी कार माइलेज, इंजन, फीचर्स सहित तमाम मामलों में बेस्ट है।
Honda City 4th Generation : होंडा कंपनी की सफल गाड़ियों का जब नाम लिया जाएगा तो उसमें सबसे पहले बात होगी होंडा सिटी की जिसने अपनी कीमत और लग्जरी फीचर्स के चलते भारत के मध्यवर्ग में अपनी मजबूत जगह बनाई है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कंपनी ने इस कार की सफलता को भुनाते हुए होंडा सिटी की चौथी जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था जिसको मार्केट में लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। कंपनी ने इस प्रीमियम सेडान कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं जो हैं एसवी और वी।
होंडा ने इस कार में 1.5 लीटर का बीएस6 आईवीटेक इंजन लगाया है और ये इंजन 119 पीएस की पावर के साथ 145 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में ट्रांसमिशन मैनुअल है।
बात करें इस कार की माइलेज के बारे में तो ये 17.4 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार को 9.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जो टॉप मॉडल में 9.99 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Suzuki Ciaz: मारुति की प्रीमियम कारों में से एक है सियाज को कम बजट में आकर देती है लग्जरी फील। कंपनी ने इस गाड़ी के 5 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इस कार में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी की दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 20.65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाकर 11.33 लाख रुपये हो जाती है।