Discount upto 2 lakh : साल के शुरूआत में जहां कार की लांचिंग को लेकर कंपनियां तैयार हैं, वहीं साल के अंत में ग्राहक गाड़ियों में डिस्काउंट पर निगाहें जमा के बैठे हुए हैं। इस समय मार्केट में हैचबैक गाड़ियों के बाद लोगों का पूरा ध्यान मिड-साइज सेडान गाड़ियों पर हैं। आइए आपको बताते हैं मार्केट में मौजूद वो सेडान गाड़ियां जिन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है:
Maruti Suzuki Ciaz Diesel : Ciaz इस सेगमेंट की सबसे पॉप्युलर मिड-साइज सेडान है, जिसके डीजल वेरिएंट पर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
Honda City (BS4) : Honda City का हाल ही में BS6 पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया गया। हालांकि कंपनी द्वारा दिया जाने वाला डिस्काउंट इसके BS4 वर्जन पर दिया जा रहा है। BS4 वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें इंश्योरेंस के अलावा 30 हजार तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
Volkswagen Vento : Volkswagen अपनी सबसे प्रसिद्व सेडान कार वेन्टो पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 1.5 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट श्शमिल है। Volkswagen Vento मार्केट में Ciaz, City, Verna जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।
Skoda Rapid : मिड-साइज सेडान Skoda Rapid एक स्पोर्टी सेडान कार है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। Rapid पर कंपनी 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जो इसके डीजल वेरिएंट पर दिया जा रहा है। Rapid डीजल पर दिए जाने वाले इस डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत पेट्रोल वर्जन के लगभग बैठती है, यानी आप पेट्रोल की कीमत में Rapid का डीजल वर्जन खरीद सकते हैं।
Toyota Yaris G (Pre facelift) : Toyota Yaris को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया, जो मार्केट में सेल्स के मामले में कुछ खास नहीं कर पाई है। इस कार के G trim को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो फाइनेंस की सुविधा लेने पर कंपनी 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, इसके साथ ही एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट भी कंपनी द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।