जापानी ऑटोमेकर होंडा कार्स ने इंडिया में अपनी होंडा सिटी कार का हाइब्रिड वर्जन अल्वील्ड कर दिया है। कंपनी ने इस कार को Honda City eHEV दिया है जो सेडान कार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है। इसके साथ ही होंडा इंडिया ने नई Honda City eHEV की बुकिंग भी ओपन कर दी है। लेकिन कंपनी की ओर से फिलहाल इस सेडान कार की प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है।
इन कारों से होगा Honda City eHEV का मुकाबला – Honda City Hybrid का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna और Skoda Slavia से होगा। हालांकि, सिटी हाइब्रिड का कोई सीधा कॉम्पिटीटर नहीं है, क्योंकि इस टेक्नोलॉजी से लैस यह सेगमेंट की पहली कार है। कंपनी का दावा है कि इस कार में सबसे ज्यादा 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
हाइब्रिड कार के इंजन की खासियत – होंडा सिटी ई-एचईवी हाइब्रिड में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन के साथ-साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का इस्तेमाल भी किया गया है। इनमें से एक मोटर इलेक्ट्रिक जनरेट करने का काम करती है। दूसरी मोटर वापस गाड़ी को ये इलेक्ट्रिसिटी पहुंचाती है। इस तरह की इंजन टेक्नोलॉजी हो हाइब्रिड इंजन कहा जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे कार का माइलेज काफी बढ़ जाता है। इससे पहले मारुति Ciaz को कुछ हद तक हाई ब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उतारा गया था, लेकिन होंडा सिटी ई-एचईवी फुल हाइब्रिड कार है।
Honda City eHEV का इंटीरियर – सिटी हाइब्रिड में होंडा कनेक्ट और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार के केबिन के चारों तरफ 8 स्पीकर भी दिए हैं। ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें ऑटो लॉक फंक्शनलिटी भी है।
Honda City eHEV के सेफ्टी फीचर्स – सिटी हाइब्रिड होंडा में सेंसिंग टेक्नोलॉजी के सौजन्य से कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ऑटो हाई बीम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट सहित अन्य शामिल हैं। सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, छह एयरबैग आदि जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी हैं।