होंडा कार्स इंडिया भारत के घरेलू बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान होंडा सिटी को अपडेट करते हुए उसका हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च करने वाली है कंपनी ने इस कार को होंडा सिटी ई एचईवी हाइब्रिड (Honda City e:HEV Hybrid) नाम दिया है।
इस होंडा सिटी हाइब्रिड को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था और अब कंपनी इस होंडा सिटी हाइब्रिड को 4 मई 2022 के दिन आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी ने मौजूदा कार से ज्यादा प्रीमियम और एडवांस फीचर्स वाला बनाया है। जो डिजाइन और इंजन पावर में भी मौजूदा कार से बेहतर साबित हो सकती है।
इस होंडा सिटी हाइब्रिड के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 126 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जिसके साथ एक लिथियम आयन बैटरी पैक भी लगाया गया है। इस इंजन के साथ दी गई दोनों में से एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर जनरेटर के रूप में काम करेगी। दूसरी इलेक्ट्रिक मोटर रियर व्हील्स को पावर देने का काम करेगी।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह होंडा सिटी हाइब्रिड 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी और इसके साथ ही कंपनी इसमें तीन ड्राइविंग मोड देने वाली है। जिसमें पहला मोड ईवी, दूसरा मोड हाइब्रिड और तीसरा मोड इंजन मोड है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
होंडा सिटी हाइब्रिड में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स एड करने वाली है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस, लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
इसके अलावा इस सेडान में कंपनी ने अमेजन एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस की इन बिल्ट कम्पैटिबिलिटी, कार कनेक्टेड टेक, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
होंडा सिटी हाइब्रिड के सेफ्टी फीचर्स को भी कंपनी ने बढ़ाया है जिसके बाद इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटो हाई बीम, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, रोड डिपार्चर वॉर्निंग जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।