Honda City Offers: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया होंडा सिटी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। जिसके तहत आप इस कार पर 1 से 1.50 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। बता दें, कंपनी अपनी लोकप्रिय सेडान सिटी के बीएस6 मॉडल पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। वर्तमान में इस कार के बेस SV एमटी पेट्रोल वर्जन की कीमत 9.91 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके टॉप-स्पेक ZX सीवीटी मॉडल के लिए कीमत 14.31 लाख रुपये तय की गई है।
क्या है ऑफर: कंपनी द्वारा पेश की योजना के अनुसार होंडा सिटी पर 50,000 का सीधा डिस्काउंट, 8,000 की कॉर्पोरेट छूट, 60,000 का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये का लॉयलटी डिस्काउंट शामिल है। जानकारी के लिए बता दें, कि जुलाई में कंपनी नई जेनरेशन सिटी को भी लॉन्च करने जा रही है। जिसकी कंपनी ने हाल ही में कुछ अधिकारिक तस्वीरें भी जारी की हैं।
2020 Honda City में क्या होगा खास: नई जेनरेशन होंडा सिटी में एलईडी हेडलैम्प्स, जेड- शेप्ड रैप-अराउंड एलईडी टेल लैंप्स, 17.7 सेमी (6.97 इंच) एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर के साथ जी-मीटर, लेनवेच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस कार में (VSA) एजाइल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) का विकल्प भी दिया जाएगा। नई होंडा सिटी 1.5 लीटर i-VTEC (पेट्रोल) और 1.5 लीटर i-DTEC (डीजल) इंजन के साथ पेश की जाएगी।
नई जेनरेशन होंडा सिटी वर्तमान मॉडल के मुकाबले आकार में भी बड़ी होगी, इसकी लंबाई 4,549 mm, चौडाई 1,748 mm और ऊँचाई 1,489 mm है। इसके साथ ही इसका व्हीलबेस वर्तमान मॉडल के मुकाबले तकरीबन 11mm ज्यादा होगा। बता दें, होंडा सिटी Alexa के साथ आने वाली भारत की पहली कनेक्टेड कार है। इस फीचर के जरिए ग्राहकों अपने घर में बैठकर अपनी कार के साथ कनेक्ट हो सकेंगे।
कीमत: 2020 Honda City की कीमत के बारे में लॉन्च से पहले कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन यह वर्तमान-जीन मॉडल की तुलना में थोड़ी अधिक महंगी होगी। खबरों की मानें तो इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।