Best Diesel Sedan Cars: भारतीय बाजार में सिडान कारें अपने खास लुक के साथ साथ बेहतरीन स्पेस के लिए भी खासी मशहूर हैं। हाल ही में नए BS6 अपडेट के बाद कई दिग्गज कंपनियों ने बाजार से अपनी डीजल सिडान कारों को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। जिसमें मारुति सुजुकी डिजायर का नाम प्रमुख है। लेकिन अभी भी बाजार में कई ऐसी डीजल सिडान कारें मौजूद हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती हैं।
Hyundai Aura: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने इसी साल बाजार में अपनी नई Aura सिडान कार को लांच किया है। सब फोर मीटर सिडान कार सेग्मेंट में यह कार अपने खास लुक और डिजाइन के लिए खासी मशहूर है। कंपनी ने इस कार के डीजल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 75hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर इस कार का ऑटोमेटिक वैरिएंट 25.40 किलोमीटर प्रतिलीटर और 25.25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इस कार के डीजल रेंज की कीमत 7.73 लाख रुपये से लेकर 9.22 लाख रुपये के बीच है।
Honda Amaze: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की एंट्री लेवल सिडान कार अमेज भी बेस्ट डीजल सिडान कारों में से एक है। हाल ही में इस कार को भी नए BS6 डीजल इंजन के साथ अपडेट किया गया है। कंपनी ने इस कार में 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया गया है, जो कि 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन 24.7 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इस कार की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 9.22 लाख रुपये के बीच है।
Ford Aspire: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भी हाल ही में बाजार में अपनी नई एस्पायर सिडान कार को बाजार में पेश किया है। इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 100hp की पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सामान्य तौर पर 24.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। इसके डीजल रेंज की कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये के बीच है।
नोट: यहां पर कार की कीमत और माइलेज के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। सामान्य तौर पर कार का माइलेज रोड़ कंडीशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है।
