भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में जब सस्ती माइलेज वाली बाइकों की बात चलती है तो बजाज प्लैटिना, सीटी 100, टीवीएस स्टार सिटी, जैसे तमाम नाम सामने आते हैं। लेकिन इस सेगमेंट में एक और बाइक है जो दमदार बॉडी के साथ शानदार माइलेज भी देती है। जिसका नाम है होंडा सीडी 110 ड्रीम।

होंडा की ये बाइक एक मजबूत बॉडी वाली बाइक है जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में आती है। इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। होंडा सीडी 110 ड्रीम में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.5 सीसी का इंजन दिया है।

यह इंजन 9.00 बीएचपी की अधिकतम पावर और 9.30 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। होंडा सीडी 110 ड्रीम का कर्ब वेट 109 किलोग्राम है। जिसके साथ इसकी लंबाई 2044 एमएम, चौड़ाई 736 एमएम और ऊंचाई 1076 एमएम है।

इस बाइक में कंपनी ने 8.0 लीटर कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया है। बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। जिसके साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये बाइक किस स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसको आठ आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है।

इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सीबीएस के साथ इक्यूलाइजर, लंबी सीट, ट्यूबलेस टायर, नया यूटिलिट बॉक्स, रियर कैरियर, इंजन किल स्विच, फ्यूल वॉर्निंग इंडिकेटर और फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस बाइक की माइलेज को लेकर होंडा का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 74 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65,248 रुपये है। लेकिन यही शुरुआती कीमत इंश्योरेंस के 1,434 रुपये और आरटी फीस 2,609 रुपये देने के बाद ओन रोड होने पर 69,291 रुपये की पड़ती है।

अब अगर आप इस माइलेज वाली बाइक को पसंद करते हैं लेकिन आपके पास एकबार में देने के लिए 70 हजार रुपये नहीं हैं। तो चिंता नहीं करनी है क्योंकि यहां बताए गए उपाए से आप इस बाइक को महज 15 हजार रुपये में घर ले जा सकेंगे। (ये भी पढ़ें- एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

दरअसल बाइक से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आप इस बाइक को महज 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। जिसमें आपको बाकी बचे अमाउंट पर लोन मिल जाएगा।

जिसको चुकाने की अवधि 60 महीने होगी। और आपको हर महीने 1418 रुपये की इजी ईएमआई चुकानी होगी। अगर आप इस ईएमआई को महीने के 30 दिनों डिवाइड करते हैं तो ये आपको 47 रुपये के डेली खर्च पर मिल सकती है। बैंक इन लोन अमाउंट पर आपसे 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लेगा।

आवश्यक सूचना: इस बाइक पर डाउन पेमेंट, लोन की अवधि, ब्याज दर आपकी बैंकिंग पर निर्भर करता है। जिसको देखते हुए फाइनेंस कंपनी अपनी ब्याद दर, लोन अमाउंट और डाउन पेमेंट में बदलाव भी कर सकती है।