Cruiser Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का एक प्रीमियम और पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली बाइकों को उनके डिजाइन और इंजन के लिए पसंद किया जाता है। जिसमें हम बात कर रहे हैं Honda CB 350 HNess और Jawa के बारे में और ये दोनों ही बाइक इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक हैं।

यहां हम बता रहे हैं इन दोनों की कंपेयर रिपोर्ट जिसमें आप जान सकेंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।

Honda CB 350 HNess Price Vs Jawa Price

होंडा हनेस सीबी 350 की शुरुआती कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.06 लाख रुपये हो जाती है।

जावा की शुरुआती कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो कर टॉप वेरिएंट में 1.96 लाख रुपये तक हो जाती है।

Honda CB350 HNess Engine Vs Jawa Engine

होंडा ने इस बाइक में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 21.07 पीएस की पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

जावा में कंपनी ने 293 सीसी का इंजन लगाया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 27.33 पीएस की पावर और 27.02 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।

Honda CB350 HNess Mileage Vs Jawa Mileage

होंडा सीबी 350 हनेस की माइलेज 45.8 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि जावा की माइलेज 37 किलोमीटर प्रति घंटा है। इन दोनों बाइकों की माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Honda CB350 HNess Braking System Vs Jawa Braking System

होंडा हनेस में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।

जावा के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया है।