देश में प्रमुख टू व्हीलर निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया नए साल पर भारत के घरेलू मार्केट में अपनी नई नई-स्पोर्ट्स कैफे रेसर 2022 Honda CB300R बाइक को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने मिड साइज बाइक सेगमेंट में चुनिंदा बाइकों की मौजूदगी को देखते हुए इस बाइक को इस सेगमेंट में उतारा है। कंपनी अपनी इस बाइक को होंडा कि बिगविंग प्रीमियम रिटेल चैन के जरिए बेचेगी जिसे ग्राहक बुकिंग के जरिए खरीद सकेंगे।

अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी होंडा बिगविंग की जानकारी लेकर वहां से इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने इस 2022 Honda CB300R को 2.77 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ पेश दिया है। कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसे लेटेस्ट तकनीक और नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें मैट स्टील ब्लैक और पर्ल स्पार्टन रेड प्रमुख हैं।

कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि इस बाइक को CB300R असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ बनाया गया है ताकि लंबी दूरी की ड्राइव करने पर भी कम से कम थकान हो।

(ये भी पढ़ेंदेश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, इसमें दिए गए गोल्डन डाउन फोर्क्स बाइक राइडिंग को सटीक और ज्यादा स्पोर्टी फील प्रदान करते हैं।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमे 286 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 31.1 एचपी की पावर और 27.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में हब लेस फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे नई तकनीक और रेट्रो डिजाइन के कॉम्बिनेशन वाला बनाया है। जिसमें सर्कुलर डिजाइन का एलईडी हेडलैंप और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई है जिसके साथ डिजिटल डिस्प्ले, रेट्रो डिजाइन का आकर्षक फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट, आकर्षक ब्लैक अलॉय व्हील, इंजन ब्लॉक प्रोटेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।