Benly E-Electric Scooter: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता Honda ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Benly को पेश किया है। कंपनी इस स्कूटर की बिक्री आगामी अप्रैल 2020 से करेगी। कंपनी ने पहली बार इसे टोक्यो मोटर शो में पेश किया था। फिलहाल इस स्कूटर को केवल जपानी बाजार में आधिकारिक तौर पर बेचा जाएगा, बाद में कंवनी इसे अन्य बाजारों भी उतारेगी। तो आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में —
दरअसल, Benly E-Electric को कंपनी रोजमर्रा के प्रयोग को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसमें चौड़े आरामदायक सीट के साथ ही फ्रंट में कंपनी ने बड़ा बॉस्केट और पिछले हिस्से में कैरियर भी दिया गया है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान को रख सकते हैं। खबर है कि कंपनी हर साल इस स्कूटर के केवल 200 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी, ऐसे में ये साफ है कि लक्की कस्टमर्स को ही इस स्कूटर की सवारी का मौका मिलेगा।
ये स्कूटर 4 अलग अलग मॉडल्स में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 7.37 लाख येन (जापानी मुद्रा) से लेकर 7.48 येन तक होगी। इसका हाई परफार्मेंस मॉडल सिंगल चार्ज में 87 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेंगे। वहीं लो परफॉर्मेंस मॉडल एक बार फुल चार्ज होने के बाद 43 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देते हैं। फिलहाल ये स्कूटर केवल एक रंग में ही उपलब्ध होगा जिसमें रोज व्हाइट कलर शामिल है।
इस Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1,840mm, चौड़ाई 780mm और उंचाई 1,050mm है। फिलहाल इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस स्कूटर को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं। बता दें कि, इस समय भारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है जल्द ही ये स्कूटर यहां के बाजार में भी देखने को मिलेगा।
फिलहाल, भारतीय बाजार में Honda अपनी लोकप्रिय स्कूटर Activa 5G की बिक्री कर रही है जिसकी कीमत 55,205 रुपये से लेकर 57,470 रुपये तक है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को नए बीएस6 इंजन के साथ अपडेट भी किया है। ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है।