होंडा कार्स इंडिया ने अपना पॉपुलर सेडान कार अमेज का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसको कंपनी ने तीन वेरिएंट में मार्केट में उतारा है। जिसमें पहला वेरिएंट ई, दूसरा वेरिएंट एस और तीसरा वेरिएंट वीएक्स है। इस कार के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति डिजायर के साथ तय माना जा रहा है।
अगर आप भी एक सेडान कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इन दोनों कारों की पूरी डिटेल। जिसमें आप जानेंगे दोनों की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल। ताकि आप अपने लिए चुन सकें सही विकल्प।
Honda Amaze: होंडा अमेज अपनी कंपनी के सेडान सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल है जिसको नए अवतार में लॉन्च किया गया है।
इस कार में कंपनी ने दो इंजन विकल्प दिए हैं जिसमें पहला 1.2 लीटर आईवीटेक पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर आईडीटीईसी पेट्रोल इंजन शामिल है।
इसके 1.2 लीटर आईवीटेक पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो 88 एचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार आईवीटेटक इंजन पर 18.6 किलोमीटर और आडीटीईसी इंजन पर 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.15 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Dzire: मारुति डिजायर एक आकर्षक डिजाइन वाली सेडान कार है जो अपनी कार की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में हमेशा बनी रहती है। इस कार को कंपनी ने सात वेरिएंट में लॉन्च किया है।
कार की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है कि ये कार मैनुअल वेरिएंट पर 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट पर 24.12 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.02 लाख रुपये हो जाती है।