Sedan Car Segment कार सेक्टर का चुनिंदा कार वाला पॉपुलर सेगमेंट है और इस सेगमेंट में मिड रेंज से लेकर हाई रेंज तक की प्रीमियम सेडान कार मिल जाती हैं। इन सेडान कारों को इनके केबिन स्पेस, लेग स्पेस, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
इस सेगमेंट में मौजूद सेडान कारों में आज हम बात कर रहे हैं होंडा अमेज (Honda Amaze) के बारे में जो अपनी कीमत के साथ साथ अपने डिजाइन और माइलेज के चलते मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
होंडा अमेज (Honda Amaze) की फुल डिटेल में आज हम आपको बताएंगे इसके बेस मॉडल की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आसान प्लान जिसमें ये कार बहुत कम डाउन पेमेंट पर खरीदी जा सकती है।
Honda Amaze Price
होंडा कार्स ने इस अमेज सेडान के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,62,599 रुपये रखी गई है। यह शुरुआती कीमत ऑन रोड होने पर 7,51,364 रुपये हो जाती है। इस सेडान को कैश पेमेंट पर खरीदने के लिए आपके पास 7.5 लाख रुपये होने चाहिए और अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आपका काम 70 हजार रुपये में भी हो सकता है।
Honda Amaze Finance Plan
70 हजार रुपये में होंडा अमेज आपकी हो सकती है क्योंकि ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदने के लिए बैंक लोन अप्लाई करते हैं तो बैंक से आपको 6,81,364 रुपये का लोन मिल सकता है जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अमाउंट अप्रूव हो जाने के बाद आपको जरूरत पड़ेगी 70 हजार रुपये की जो आपको होंडा अमेज (Honda Amaze) की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे। लोन शुरू हो जाने के बाद आपको अगले 5 साल तक हर महीने 14,410 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी है।
फाइनेंस प्लान के जरिए होंडा अमेज (Honda Amaze)को खरीदने के लिए जरूरी है कि आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक रहे। अगर आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक अपने लोन अमाउंट के साथ दूसरी चीजों में परिवर्तन कर सकता है।
होंडा अमेज (Honda Amaze) को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने डिटेल जानने के बाद अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले आप पढ़ लीजिए इसके इंजन, माइलेज और फीचर्स की हर छोटी बड़ी जानकारी।
Honda Amaze Engine and Transmission
होंडा अमेज में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया है जो 88.50 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ होंडा ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा है।
Honda Amaze Mileage
होंडा कार्स दावा करती है कि अमेज 18.6 किलोमीटर प्रति लीर का माइलेज देती है। होंडा अमेज की इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।