कार सेक्टर के सेडान सेगमेंट में मिड रेंज में मिलने वाली प्रीमियम सेडान कार बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें से एक है Honda Amaze और यहां हम इस प्रीमियम सेडान के बेस मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं।

Honda Amaze E यानी बेस मॉडल की कीमत के साथ आपको इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान भी बताएंगे ताकि आपको इस सेडान की डिटेल के साथ साथ इसे खरीदने के दोनों तरीकों का भी पता हो।

Honda Amaze E Price

होंडा अमेज के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,62,599 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 7,51,364 रुपये हो जाती है।

कैश में खरीदने के लिए आपको साढ़े सात लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने पर आप इस सेडान को 60 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

Honda Amaze E Finance Plan

होंडा अमेज को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए 6,91,364 रुपये का लोन देगा और इस लोन पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको 60 हजार रुपये होंडा अमेज की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने 14,621 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

होंडा अमेज को फाइनेंस प्लान पर लेने से पहले आपको अपनी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक करना होगा क्योंकि आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट मिलने पर बैंक लोन की रकम, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में अपने मुताबिक परिवर्तन कर सकता है। फाइनेंस प्लान के बाद जान लीजिए इस सेडान के इंजन और फीचर्स की डिटेल।

Honda Amaze E Engine and Transmission

होंडा अमेज में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 88.50 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Honda Amaze E mileage

माइलेज को लेकर होंडा दावा करती है कि ये सेडान 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Honda Amaze E Features

होंडा अमेज में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।