होंडा ने अपनी सेडान क्लास कार Honda Amaze को नए अवतार में पेश कर दिया है। इस कार की सबसे खास बात है कि इसमें अब पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा इसके अलावा इसका डीजल इंजन अब पहले से ज्यादा माइलेज भी देगा। नई अमेज के लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इस कार के लुक को बहुत ही अग्रेसिव बनाया गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल को पहले से ज्यादा मस्कलर कर दिया गया है। यह आगे से देखने में पहले के मुकाबले काफी उंची लग रही है। सामने से देखने पर यह किसी एसयूवी की तरह अग्रेसिव नजर आती है। साइड और बैक प्रोफाइल को भी स्मार्ट अपडेट दिया गया है। लेग और हेड रूम इस कार में पहले भी अच्छा था, लेकिन अब पिछली सीट पर तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Honda Amaze के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। वहीं इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। कार में बेहतर टच स्क्रीन वाला इंफोनटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कार पार्क करने में दिक्कत न हो इसके लिए रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा भी दिया गया है। क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स भी हैं। कार में बैठने वालों को दिक्कत न हो इसके लिए इसमें बेहतर सस्पेंशन दिया गया है।

इंजन: होंडा अमेज को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें लगा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 89bHP की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क ही देता है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज पहले से 10 फीसदी बढ़ गया है। अब यह एक लीटर में 19.5 किलोमीटर तक जाएगी। वहीं इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह 99bHP की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसका माइलेज 27.4 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

दोनों ही इंजनों के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक CVT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा। डीजल के साथ CVT का ऑप्शन पहली बार आया है। यही नई अमेज की सबसे बड़ी खासियत भी है। CVT के साथ डीजल इंजन 79bHP की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

कीमत: कीमत की बात करें तो होंडा अमेज के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए है जोकि 7.99 लाख रुपए तक जाती है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.69 लाख रुपए है जोकि 8.99 लाख रुपए तक जाती है। उपर दी गई सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम हैं।