भारत में सड़कों पर बढ़ रहा ट्रैफिक लोगों को परेशानी में डाल रहा है, जिसके चलते आज हर कोई अपने वाहन को खरीदना चाहता है। फिर चाहे वह दोपहीया ही क्यों ना हो। लेकिन लोग अपने टाइट बजट के चलते वाहन को नहीं खरीद पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो हम आपके लिए ऐसे कुछ यूज्ड स्कूटर लेकर आए हें, जिन्हें आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें, खरीद के लिए ये सभी स्कूटर Droom नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आइये जानते हैं ऐसे कुछ स्कूटर के बारे में:

1. TVS Jupiter: वर्तमान में टीवीएस का यह स्कूटर Jupiter ब्रिकी के मामले में दूसरे नंबर पर है। इस वेबसाइट पर सेल के लिए जो स्कूटर उपलब्ध है, वह 2014 का मॉडल है। बिक्री के लिए मौजूद यह स्कूटर 22,614 Km तक चल चुका है, और इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। वहीं इसकी कीमत 17,820 रुपये रखी गई है।

2.Honda Activa : इस वेबसाइट पर मार्केट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा भी सेल के लिए उपलब्ध है, जो करीब 24,814km चल चुका है। एक्टिवा का मॉडल 2013 का है, जिसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। वहीं कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 10,000 रुपये रखी गई है।

3. Honda Dio : होंडा का एक और स्कूटर (DIO) भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो करीब 7,872Km चल चुका है। इस स्कूटर को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। Honda Dio का यह मॉडल 2014 का है। जिसकी कीमत करीब 19,000 रुपये रखी गई है।

4. Hero Maestro : हीरो का माइस्ट्रो इस वेबसाइट पर करीब 21,178 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्कूटर को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। जो करीब 16,000km चल चुका है।

नोट: यहां दी गई सभी जानकारी Droom नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इनके अलावा अगर आप अन्य कोई बाइक भी खरीदना चाहते हैं, तो इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।