कोरोना काल में यदि आप निजी वाहन से चलने के मकसद से स्कूटी खरीदना चाहते हैं और पर्याप्त बजट नहीं है तो कोई बात नहीं। आप सेकेंड हैंड होंडा ऐक्टिवा या अन्य कोई स्कूटी भी खरीद सकते हैं। आपको सेकेंड हैंड व्हीकल्स बेचने वाली वेबसाइट https://droom.in पर कई विकल्प मिल सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आपको Scooty सर्च करना होगा और कई विकल्प आपके सामने आ जाएंगे। इनमें से ही एक ऑप्शन Suzuki Access 125cc का है। 2010 मॉडल की यह स्कूटी आपको महज 17,500 रुपये में ही मिल सकती है। यह स्कूटी भले ही 10 साल पुरानी है, लेकिन सिर्फ 20,871 किलोमीटर ही चली है।

इसके अलावा Suzuki Access 125cc का ही एक और विकल्प 28,500 रुपये में उपलब्ध है। यह स्कूटी 32,145 किलोमीटर चली है और 2013 म़ॉ़डल है। आपको इसके लिए सिर्फ 1069 रुपये टोकन अमाउंट जमा कराना होगा। यदि आप होंडा ऐक्टिवा के शौकीन हैं तो इसका 3जी वर्जन आपको सिर्फ 35 हजार रुपये में मिल सकता है। इसके अलावा Honda Aviator 110cc स्कूटी आप 32,000 रुपये में खरीद सकते हैं। 2016 मॉडल की यह स्कूटी सिर्फ 16 हजार किलोमीटर ही चली है।

इसके अलावा आप TVS Jupiter 110cc भी खरीद सकते हैं। 2018 मॉडल का यह स्कूटर सिर्फ 7,600 किलोमीटर ही चला है और इसकी कीमत 43,000 रुपये रखी गई है। माइलेज के मामले में टीवीएस जूपिटर को काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में यदि आप माइलेज के लिहाज से किसी अच्छे वाहन की तलाश में थे तो इसे खरीद सकते हैं। इस स्कूटर की एक खासियत यह भी है कि आप इसमें सीट के नीचे काफी सामान रख सकते हैं। आपको इसे लेने के लिए 1613 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा।

बता दें कि कोरोना संकट के इस दौर में लोग सार्वजनिक वाहनों से यात्रा से परहेज कर रहे हैं और इसके विकल्प के तौर पर निजी वाहनों की मांग में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे ग्राहक जो नया वाहन खरीदने की आर्थिक स्थिति में नहीं हैं, वे पुरानी गाड़ियों पर दांव लगा रहे हैं। ऐसे में यूज्ड कारों, स्कूटी और बाइक्स की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।