Honda Two Wheeler India ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) का नया एडवांस वर्जन लॉन्च कर दिया है। जिसे कंपनी ने होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट (Honda Activa H Smart) नाम दिया है। इस एडवांस स्कूटर को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।
Honda Activa H Smart कीमत क्या है
होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 74,536 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 80,537 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।
Honda Activa H Smart किस वेरिएंट की कितनी है कीमत
कंपनी ने होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट होंगे स्टैंडर्ड (74,536 रुपये), डीलक्स (77,036 रुपये) और स्मार्ट (80,537 रुपये) कीमत के साथ मिलेगा। ये सभी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली हैं।
Honda Activa H Smart में मिलेगी स्मार्च चाबी
होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट में जो सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है जो है इसकी स्मार्ट की जो कि एक रिमोट है। इस स्मार्च रिमोट की से स्कूटर को बिना चाबी लगाए लॉक अनलॉक, स्टॉर्ट और ऑफ कर सकते हैं। साथ ही इस स्मार्ट चाबी के जरिए पेट्रोल फिल करवाने के लिए इससे फ्यूल टैंक कैप को भी अनलॉक किया जा सकता है। ये स्मार्ट रिमोट की सिर्फ दो मीटर के दायरे में ही काम करेगी।
Honda Activa H Smart इंजन कैसा है
होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट में कंपनी ने एक्टिवा 6जी वाला ही इंजन दिया है जो 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7.73 पीएस की पावर और 7.68 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
Honda Activa H Smart किससे होगा मुकाबला
होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर का मुकाबला अपने प्रमुख विरोधी टीवीएस जुपिटर के अलावा हीरो मेस्ट्रो 110 के साथ भी होगा।
Honda Activa H Smart ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम कैसा है
होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट में कंपनी ने फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन को दिया गया है।