Top 5 BS6 Scooters in India : भारत में करीब 1 साल पहले सरकार ने नए BS6 उत्सर्जन मानदंड को 1 अप्रैल 2020 से लागू करने की घोषणा की थी। जिसमें यह भी कहा गया कि अप्रैल 2020 से किसी भी BS4 दोपहिया या चार पहिया वाहन को नहीं बेचा जाएगा। बता दें, 1 अप्रैल 2020 से पहले ही सभी वाहन कंपनियां अपने व्हीलक लाइन अप को अपडेट कर रही हैं। फिलहाल आपके लिए हम यहां कुछ ऐसे स्कूटर की सूची लेकर आए हैं जो BS6 कंम्प्लाइंट हैं।

Honda Activa 6G: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में अपनी नई Honda Activa 6G को लांच कर दिया है। इस नई जेनरेशन एक्टिवा की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 8,000 रुपये ज्यादा है। नई एक्टिवा 6G में 109.51 cc की क्षमता का 2 स्ट्रोक SI फ्यूल इंजेक्शन इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 5.73kW की पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Jupiter: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर Jupiter को BS6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है। बता देंं, Jupiter अपने सेगमेंट का वह पहला स्कूटर था, जिसे बीएस6 मानकों के अनुरूप सबसे पहले सर्टिफाइड किया गया था। BS6 TVS Jupiter की भारतीय बााजर में कीमत 67,911 (एक्स-शोरूम) तय की है। नई TVS Jupiter में BS6 इंजन के साथ ही फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ 110 सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया गया है।

Suzuki Access: सुजुकी एक्सेस भारत में 125सीसी सेगमेंट का लाकप्रिय स्कूटर है, बीएस6 सुजुकी एक्सेस की शुरुआती कीमत 64,800 रुपये रखी गई है, जो इसके Drum Brake और Steel wheels वैरिएंट की है। इसके साथ ही इसके Disc brake और alloy wheels वेरिएंट के लिए कीमत 69,500 रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली रखी गई हैं। नई बीएस6 एक्सेस में कुछ फीचर्स को जोड़ने के साथ इसकी पावर और टॉर्क में मामूली कमी की गई है।

Honda Dio BS6 : भारत में जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में BS6 Honda Dio को भी बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में एक्टिवा 6G की तरह ही नई फ्यूल-इंजेक्शन की सुविधा दी गई है। इस स्कूटर को पावर देने के लिए 109.5cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। कीमत की बात करें तो Honda Dio BS6 के बेस वेरिएंट 59,990 रुपये रखी गई है, जबकि Honda Dio डीलक्स की कीमत 63,340 रुपये रखी गई हैं।

BS6 Tvs Ntorq:  देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Tvs Motor ने भी अपने लोकप्रिय स्कूटर NTorq को Bs6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 65,975 रुपये रखी गई है। इस स्कूटर के फीचर्स को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दें, NTorq स्कूटर में 124.79cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 10.5Nm का टॉर्क और 7,500 rpm पर 9.4PS की पीक पावर प्रदान करता है।