कई लोग बाइक की बजाए स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी इन ग्राहकों में हैं, तो आपके लिए होंडा या यामाहा की दोपहिया स्कूटी बेहतर विकल्प हो सकती है। आज हम इन दोनों कंपनियों की दो पॉप्युलर स्कूटी की कीमत के बारे में जानकारी देंगे।

Honda Activa 6G vs Yamaha Fascino 125: अगर आप होंडा की स्कूटी खरीदना चाहते हैं तो इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 66,799 रुपये से 70,044 रुपये के बीच है। वहीं, Yamaha Fascino 125 की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 69,530 – 73,030 रुपये के बीच है। यामाहा की स्कूटी का इंजन 125 cc, पावर 8.2 PS, टॉर्क 9.7 Nm और ट्यूबलेस टावर है। लेंथ 1920 mm और हाइट 1150 mm है। फ्यूल टैंक कैपिसिटी की बात करें तो 5.2 लीटर की है।

इसी तरह, होंडा Activa की लंबाई 1833 mm, चौड़ाई 697 mm, उंचाई 1156 mm और इसमें 1260 mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसके अलावा 171 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है।

होंडा की बिक्री में इजाफा: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि जनवरी 2021 के दौरान उसकी कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 4,37,183 इकाई हो गई।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,03,406 दोपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 4,16,716 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 3,74,091 इकाई थी।

यामाहा की बिक्री 54 फीसदी बढ़ गई: जापानी दोपहिया वाहन विनिर्माता यामाहा ने मंगलवार को बताया कि भारत में जनवरी में उसकी कुल बिक्री 54 प्रतिशत बढ़कर 55,151 इकाई हो गई।

यामाहा मोटर इंडिया समूह ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 35,913 इकाइयां बेची थीं। यामाहा ने बताया कि जुलाई से लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद पिछले साल की दूसरी छमाही में उसकी बिक्री में लगातार वृद्धि हुई है।