Honda Activa 6G Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda की मशहूर स्कूटर Activa के नेक्स्ट जेनरेशन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। बीते दिनों नई Activa 6G को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। अब कंपनी इस स्कूटर को लांच करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्कूटर को आगामी 21 दिसंबर को लांच कर सकती है।

कंपनी की तरफ से ​एक मीडिया इनवाइट भेजा गया है जिसमें एक लांच इवेंट का जिक्र है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि Activa 6G को ही लांच किया जाएगा। लेकिन कंपनी की फेहरिस्त में ये स्कूटर लंबे समय से शामिल है। इसलिए इस बात की चर्चा जोरो पर है कि कंपनी इसे ही लांच कर सकती है।

Honda Activa 6G में कंपनी 109.19cc की क्षमता का BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसमें कंपनी अपनी पारंपरिक होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) का भी प्रयोग करेगी। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में कंपनी कनेक्टिविटी फीचर्स भी दे सकती है। इस स्कूटर में कंपनी इलबिल्ट सिम कार्ड का प्रयोग कर रही है। जिससे ये स्कूटर हर वक्त आपके मोबाइल फोन से कनेक्टेड रहेगी।

इसके अलावा इस स्कूटर में नए डिजाइन का LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स और आकर्षक टेल लैंप प्रयोग किया गया है। कंपनी इसमें स्मार्ट ब्रेकिंग तकनीक का भी प्रयोग कर सकती है। जो कि तेज रफ्तार में भी स्कूटर को संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है। हाल ही में कंपनी ने Activa को नए बीएस6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था, जिसकी कीमत 68,035 रुपये से लेकर 75,085 रुपये तक है।