Honda Activa 6G Price & Features: देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर Honda Activa के नेक्स्ट 6G जेनरेशन का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। आखिरकार, कंपनी ने इस स्कूटर की लांचिंग की तारीख से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे आगामी 15 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। नई Activa 6G मौजूदा मॉडल से कई मायनों में अलग होगी, तो आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में खास बातें —

इस समय बाजार में Activa 5G की बिक्री हो रही है, हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर को नए BS-6 इंजन के साथ अपडेट करके बाजार में पेश किया था। सामान्य तौर पर कंपनी हर महीने Activa के 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री करती है, जिसमें इस स्कूटर के सभी वैरिएंट और वर्जन शामिल हैं। शानदार लुक, लो मेंटेनेंस, बेतहरीन फीचर्स के चलते ये स्कूटर देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर बन चुकी है।

कंपनी ने इस इसके नए जेनरेश को बाजार में उतारने से पहले एक विज्ञापन भी जारी किया है। जिसमें कंपनी ने लिखा है कि, ‘what’s 2020 without a 6?’ यानी कि बिना ‘6’ के 2020 का कोई अर्थ नहीं है। इसे क्रिकेट के 20-20 फॉर्मेट से जोड़ा गया है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस स्कूटर में नए कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल करेगी।

Activa 6G को लांच करने के बाद होंडा देश की पहली कंपनी बन जाएगी जो स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर प्रदान करेगी। इस स्कूटर को आप अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकेंगे और इसके फीचर्स को आसानी से संचालित कर सकेंगे। हालांकि अभी कंपनी ने इस स्कूटर के तकनीक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

जानकारों का मानना है कि कंपनी इस स्कूटर में 12 इंच का एलॉय व्हील, टेलेस्कोपिक फॉर्क, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल करेगी। इस स्कूटर में कंपनी 109.19cc की क्षमता का एयर कूल्ड HET इंजन का प्रयोग कर सकती है। ये इंजन नए BS6 मानकों के अनुरूप होगा। मौजूदा मॉडल में प्रयोग किया गया इंजन 8bhp की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल और भी ज्यादा पावरफुल हो सकता है।

मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 57,094 रुपये है, ऐसा माना जा रहा है कि इसका नया मॉडल इससे 5,000 से लेकर 8,000 रुपये तक महंगा हो सकता है। हालांकि इसके बारे में सटीक जानकारी स्कूटर के लांच होने के बाद ही मिलेगी। बाजार में उतरने के बाद ये स्कूटर सीधे तौर पर TVS Jupiter BS6 को टक्कर देगी।