Honda Activa In Cheapest Price: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda इस साल के अंत में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa को आप महज 1,100 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने अन्य मॉडल्स पर भी डिस्काउंट दे रही है। तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर —
Honda Activa 5G दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड और डिलक्स मॉडल शामिल है। इसके अलावा ये स्कूटर लिमिटेड एडिशन वैरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 55,205 रुपये, डिलक्स वैरिएंट की कीमत 57,070 रुपये और लिमिटेड एडिशन वैरिएंट की कीमत 55,605 रुपये तय की गई है।
कंपनी ने इस स्कूटर में कंपनी ने 109.19cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 7.96PS की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में ट्रेलिंग लिंक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसके दोनों पहियों में 130mm का ड्रम ब्रेक प्रयोग किया गया है।
इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है, हालांकि ये केवल DLX वैरिएंट में ही उपलब्ध है। इसके अलावा LED हेडलैंप, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और सीट के अंदर 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। सामान्य तौर पर ये स्कूटर 55 से 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिया गया है।
क्या है ऑफर: Honda Activa को आप महज 1,100 रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट पर फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी के दोपहिया वाहन की खरीद पर 9,200 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। कंपनी 7,000 रुपये का PayTm कैशबैक भी ऑफर कर रही है। ये ऑफर केवल दिसंबर 2019 तक ही वैध्य है, जिसमें महज कुछ दिन ही बचे हैं।