भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा, टीवीएस, सुजुकी और हीरो कंपनी के हैं। जिसमें 100 सीसी से लेकर 125 सीसी के माइलेज वाले स्कूटर शामिल हैं।

अगर आप भी एक दमदार इंजन वाला स्कूटर लेना चाहते हैं लेकिन मौजूदा रेंज में से तय नहीं कर पा रहे। तो यहां जान लीजिए उन दो बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की पूरी डिटेल जो मजबूत इंजन के साथ माइलेज भी देते हैं।

यहां तुलना के लिए हमने चुना है होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा फसीनो 125 स्कूटर को जिसमें हम बताएंगे। इन की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Honda Activa 125: होंडा एक्टिवा 125 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन चुका है। जो अपनी माइलेज के और सिंपल स्टाइल के लिए जाना जाता है। इस स्कूटर को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस एक्टिवा में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर को दोनों टायर ट्यूबलेस हैं। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 60 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 72,637 रुपये है जो टॉप मॉडल में 79,760 रुपये हो जाती है।

Yamaha Fascino 125: यामाहा फसीनो 125 सीसी सेगमेंट का एक स्टाइलिश स्कूटर है जिसने अपने इसी स्टाइल और माइलेज के दम पर मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। कंपनी ने इसको छह वेरिएंट में लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ें पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

फसीनो में कंपनी ने 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इस स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। दोनों टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपन का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 68.75 किलोमीटर की माइलेज देता है।

इसकी शुरुआती कीमत 70000 हजार रुपये है लेकिन टॉप मॉडल में इसकी कीमत 76,530 रुपये हो जाती है। लेकिन यही शुरुआती कीमत ओन रोड होने पर बढ़ जाती है।