टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट की मौजूदा रेंज में आपको अलग अलग बजट, डिजाइन, फीचर्स, माइलेज और इंजन वाले स्कूटर बडी संख्या में मिलते हैं जिसमें सबसे ज्यादा संख्या टीवीएस, होंडा, सुजुकी, यामाहा जैसी कंपनियों के स्कूटर की है। जिसमें आज हम 125 सीसी इंजन सेगमेंट की बात कर रहे हैं जिसमें आने वाले स्कूटर अपनी कीमत के अलावा अपने डिजाइन, इंजन और माइलेज के लिए भी पसंद किए जाते हैं।
आज स्कूटर कंपेयर में हमारे पास है होंडा एक्टिवा 125 और टीवीएस जुपिटर 125 जिसमें आप जानेंगे इन दोंनो की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Honda Activa 125: होंडा एक्टिवा 125 में कंपनी ने 123.97 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक दिया गया है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये होंडा एक्टिवा 125 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है। होंडा एक्टिवा की शुरुआती कीमत 74,989 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप वेरिएंट मे जाने पर 82,162 रुपये हो जाती है।
TVS Jupiter 125: टीवीएस जुपिटर 125 को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.15 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर 57.27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील मे ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। टीवीएस जुपिटर की शुरुआती कीमत 78,175 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 85,075 रुपये हो जाती है।
