Hindustan Ambassador Modified: अपने दौर में हिंदुस्तान अम्बेस्डर कार का एक अलग ही जलवा था। देश के बड़े से बड़े राजनेता से लेकर उद्योगपति और राजघरानों तक में इस कार का बड़े ही शान से इस्तेमाल होता आया है। हालांकि अब कंपनी ने इस का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और इस कार की बिक्री भी बंद हो चुकी है। लेकिन आज भी Ambassador कार की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
ऐसे ही एक पुराने कारों के शौकीन ने अपनी पुरानी Ambassador कार को मॉडिफाई कर एक शानदार लिमोजिन कार का लुक दिया है। मध्य प्रदेश के रहने वाले इस व्यक्ति ने अपनी हिंदुस्तान अम्बेस्डर को लंबी लिमोजिन कार की तरह कस्टमाइज किया है। इसे पूरी तरह से ब्लैक थीम से सजाया गया है, जो कि इसे और भी आकर्षक बनाता है।
इसके साथ ही कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते के लिए इसमें सिल्वर एक्सेंट के बॉडी क्लैडिंग को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें ऑफ्टर मार्केट एलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। इस कार के न केवल एक्सटीरियर में मॉडिफिकेशन किया गया है, बल्कि इसके इंटीरियर को भी खास तौर पर सजाया गया है। इसमें रेड कलर का अपहोल्सटरी और बेंच सीट की बजाय इसमें कैप्टन सीट का प्रयोग किया गया है।
कार के भीतर बड़े स्क्रीन के साथ ही स्टीरियो सिस्टम को भी शामिल किया गया है। एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा इसके मैकेनिज्म में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसे ही 1,871 cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 74hp की पावर और 130 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।