Hero MotoCorp ने हाल ही में रेट्रो टूरिंग (Adventure Bike Segment) में मौजूद अपनी एक्सपल्स 200 टी (XPulse 200T) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने चार वाल्व को जोड़ा है। इस बाइक को कंपनी ने 2023 हीरो एक्सपल्स टी20 4वी (Hero XPulse 200T 4V) नाम दिया है।
अगर आप नियो रेट्रो टूरिंग बाइक को पसंद करते हैं या जानना चाहते हैं तो यहां आप जान सकते हैं 2023 हीरो एक्सपल्स टी20 4वी (Hero XPulse 200T 4V) की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम और फीचर्स सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।
Hero XPulse 200T 4V Price
हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स 200टी 4वी को 1.26 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
Hero Xpulse 200T 4V Design and colours
हीरो एक्सपल्स को कंपनी ने डिजाइन के मामले में पुराने मॉडल Xpulse 200T 2V की तरह ही रखा है लेकिन फोर्क कवर गेटर, वाइज़र और नए बॉडी ग्राफिक्स सहित कुछ अतिरिक्त बिट्स इस बाइक में मिलते हैं। 4वी वेरिएंट में एलईडी डीआरएल के साथ एक ऑल एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है जो पुराने वेरिएंट में नहीं मिलता था। कंपनी ने इस बाइक को तीन डुअल टोन कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर स्कीम स्पोर्ट्स रेड (Sports Red), दूसरा मैट फंक लाइम येलो (Matt Funk Lime Yellow) और तीसरा मैट शील्ड गोल्ड (Matt Shield Gold) है।
Hero Xpulse 200T 4V Engine and Gearbox
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में अपडेटेड इंजन दिया है जो 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक वाला 4 वाल्व इंजन है। यह इंजन 18.9 बीएचपी की पावर और 17.35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Hero Xpulse 200T 4V Hardware and features
हीरो एक्सपल्स 200टी 4वी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट में ड्यूटी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।
Hero XPulse 200T 4V Rivals
नई 2023 Hero XPulse 200T का मुकाबला इस सेगमेंट में Yamaha FZ-X, TVS Apache RTR 160, और TVS Ronin 225 के साथ हो सकता है।