Hero Splendor Plus Price & Features:  भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट में Hero Splendor का नाम सबसे उपर है। अपने खास लुक, बेहतर माइलेज और कम कीमत के चलते यह बाइक लोगों के बीच खासी मशहूर है। लेकिन अब इस बाइक को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब को और भी ज्यादा ढीला करना पड़ेगा। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी इस मशहूर बाइक की कीमत में इजाफा किया है।

हाल ही में कंपनी ने नई Hero Splendor Plus को एन अपडेटेड BS6 इंजन के साथ बाजार में पेश किया था। यह बाइक अलग अलग वैरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। अब इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 60,500 रुपये तय की गई है। वहीं सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 62,800 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3S वैरिएंट की कीमत 64,010 रुपये तय की गई है।

बीते मई महीने में भी कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 750 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। इस बाइक की कीमत में इजाफा करने के अलावां बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में पहले की तरह 97.2cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 7.8bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी ने इस बाइक के अलावां अपनी सबसे सस्ती बाइक Hero HF Deluxe की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है। अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 48,000 रुपये तय की गई है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि, बाइक्स की कीमत में इजाफा क्यों किया गया है। जानकारों का मानना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण कंपनी ने बाइक्स के दाम बढ़ाए हैं।