टू व्हीलर सेक्टर के मोटरसाइकिल सेगमेंट में उन माइलेज वाली बाइक की सबसे ज्याद डिमांड रहती है जो कम बजट में आती हैं जिसमें हम आज बात कर रहे हैं हीरो स्प्लेंडर प्लस के ब्लैक एसेंट वेरिएंट के बारे में जो अपनी माइलेज के साथ साथ स्टाइल के लिए भी पसंद की जाती है।
अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस के ब्लैक एसेंट वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 68,860 रुपये खर्च करने होंगे मगर यहां हम उस प्लान के बारे में आपको बता रहे हैं जिसमें आप इस बाइक को बहुत आसान डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकेंगे।
टू व्हीलर सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस के ब्लैक एसेंट वेरिएंट को खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक 72,526 रुपये का लोन देगा।
इस लोन पर आपको 8,059 रुपये की न्यूतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 2,603 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
हीरो स्प्लेंडर के इस वेरिएंट पर मिनले वाले लोन की अवधि कंपन की तरफ से 36 महीने तय की गई है जिसके साथ इस लोन राशि पर बैंक 9.7 प्रतिशत की दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
अगर आप इस प्लान को पढ़ने के बाद हीरो स्प्लेंडर प्लस के इस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यहां पढ़ लीजिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
हीरो सप्लेंडर प्लस के ब्लैक एसेंट वेरिएंट में कंपनी ने 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हीरो स्प्लेंडर प्लस 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
आवश्यक सूचना: हीरो स्प्लेंडर प्लस के ब्लैक एसेंट वेरिएंट पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का का प्लान आपकी बैंकिंग और ईएमआई पर निर्भर करता है अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक अपने अनुसार इन तीनों में परिवर्तन कर सकता है।