Hero Splendor iSmart BS-6 Price & Features: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp घरेलु बाजार में देश की पहली BS6 मानक वाले नए Splendor iSmart मोटरसाइकिल को आज लांच कर दिया है। कंपनी इस बाइक को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लांच किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 64,900 रुपये तय की गई है।

कंपनी का दावा है कि ये बाइक 44 प्रतिशत कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन करेगी। इसके अलावा इसमें प्रयोग की गई फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी बाइक के माइलेज को भी बेहतर बनाती है। हाल ही में इस बाइक को BS6 सर्टिकफिकेट मिला था। नए इंजन अपडेट के चलते बाइक का परफॉर्मेंस और माइलेज पहले से और भी बेहतर होगा।

कंपनी ने इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़े इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 113.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है वहीं पिछले मॉडल में कंपनी ने 109.15cc की क्षमता का इंजन प्रयोग गया था। कंपनी ने भले ही इस बाइक का इंजन बड़ा किया हो लेकिन इसका पावर आउटपुट पिछले मॉडल की तुलना में कम होगा। मौजूदा मॉडल का इंजन 9.5hp की पावर जेनरेट करता है, जबकि नया BS6 इंजन 9.1hp की पावर आउटपुट जेनरेट कर

नई Splendor iSmart BS-6 में कंपनी ने ग्राउंड क्लीयरेंस को भी बढ़ाया है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस को 15mm तक बढ़ाकर 180mm कर दिया गया है। जो कि पहले महज 165mm था। इसके अलावा इसमें 35mm तक व्हीलबेस को भी बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने इसके हेडलाइट को और भी ब्राइट किया है जिससे आपको रात के समय ड्राइविंग में खासी मदद मिलेगी।

कंपनी का दावा है कि ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत तक ज्यादा टॉर्क प्रदान करेगी। Hero ने इससे पहले भी देश की पहली BS4 मोटरसाइकिल को वर्ष 2016 में लांच किया था। इसके बाद नए BS6 मोटरसाइकिल को भी Hero ने ही सबसे पहले बाजार में उतारा है। हालांंकि इंजन अपडेट के चलते इस बाइक की कीमत पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी बढ़ गई है लेकिन ये बाइक परफॉर्मेंस के मामले में पहले से और भी बेहतर हो गई है।