Hero Splendor iSmart BS-6: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने बीते जून महीने में अपने पहले BS6 वाहन Splendor iSmart को पेश किया था। उस समय कंपनी ने इस नए बाइक के बारे में कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की थी। लेकिन अब इस बाइक से जुड़ी कई बातों का खुलासा हुआ है।

नई Splendor iSmart से जुड़ा एक आधिकारिक डॉक्यूमेंट ऑनलाइन लीक हुआ है जिसके अनुसार इसमें पहले से ज्यादा सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जा रहा है। इसमें कंपनी 113.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। ​मौजूदा मॉडल में कंपनी 109.15cc की क्षमता का इंजन प्रयोग करती है।

हालांकि इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट जरूर बढ़ा है लेकिन इसका पावर मौजूदा मॉडल के मुकाबले कम होगा। मौजूदा मॉडल में प्रयोग किया गया इंजन 9.5hp की पावर जेनरेट करता है लेकिन नए मॉडल का इंजन 9.1hp की पावर जेनरेट करेगा। कंपनी इस बाइक को दो वैरिएंट में पेश करेगी एक में कंपनी ड्रम ब्रेक का प्रयोग करेगी और दूसरे वैरिएंट में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

नया BS6 इंजन बाइक के परफॉर्मेंस और माइलेज को और भी बेहतर बनाएगा। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को त्योहारी सीजन में लांच कर सकती है। हालांकि इसके बारे में अ​भी कोई आधिकारि​क जानकारी साझा नहीं की गई है। नए इंजन अपडेट के बाद बाइक की कीमत में मामूली इजाफा हो सकता है। मौजूदा Splendor iSmart की कीमत 57,430 रुपये है।