दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने BS-4 इंजन मानक वाले अपने कई मॉडल्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इन बाइक्स को नए BS-6 इंजन के साथ बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ने जिन बाइक्स का प्रोडक्शन बंद किया है उसमें कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor, Pleasure स्कूटर और Glamour सहित कई मॉडल शामिल हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही इस बारे में आधिकारिक तौर पर अपने डीलर्स को भी सूचित करेगी। हाल ही में कंपनी ने बाजार में देश की पहली BS-6 मोटरसाइकिल Splendor iSmart को लांच किया है। इसके बाद कंपनी सरकार के निर्देशानुसार अपने अन्य मॉडल्स को भी अपडेट करने जा रही है।
बता दें कि, आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS-6 इंजन मानक वाले ही वाहनों की बिक्री हो सकेगी। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को नए मानकों के अनुसार अपडेट कर रहे हैं। कंपनी की हालिया लांच Splendor iSmart बीएस6 मॉडल की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये तय की गई है।
कंपनी का दावा है कि, ये नई बाइक पिछले BS-4 मॉडल के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी। इसके अलावा बाइक का परफॉर्मेंस भी पहले से ज्यादा बेहतर और स्मूथ हुआ है। बहुत जल्द ही कंपनी अपने डिस्कंटीन्यू किए गए मॉडलों को भी नए BS-6 इंजनों से लैस कर के बाजार में पेश करेगी। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।