Best BS6 Bikes: देश में अब बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू हो चुके हैं, यानी लोग पुराने बीएस4 वाहनों को छोड़ अब इनकी तरफ रुख कर रहे हैं। लिहाजा नए एरा में आने से वाहनों के माइजेल और पावर पर खासा असर देखने को मिला है। अगर आप एक बेहतरीन बीएस6 बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बाइक्स की सूची लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 70,000 रुपये के भीतर है, और इनका माइलेज भी अव्वल है।
Hero Splendor: हमारी सूची में पहला नाम लोकप्रिय कम्यूटर बाइक Hero Splendor का है, इस बाइक को कंपनी ने हाल ही में नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। इस बाइक की शुरुआती कीमत 59,600 रुपये तय की गई है। Hero Splendor Plus BS6 में कंपनी ने 100cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Hero HF Deluxe: हमारी सूची में दूसरा नाम Hero की HF Deluxe का है, इस बाइक को कंपनी ने नए मानक के अनुसार BS-6 इंजन के साथ अपडेट किया है। इसकी शुरुआती कीमत 55,925 रुपये तय की गई है। नई HF Deluxe में कंपनी ने 100cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 8 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Honda Shina BS6: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में Shine BS6 को लांच किया है। कंपनी ने इस नई बाइक की शुरुआती कीमत 67,857 रुपये तय की है। कंपनी का दावा है कि नई (PGM-FI) तकनीक के चलते Honda Shine BS6 पिछले मॉडल के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगी। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है जो कि पिछले BS4 मॉडल में महज 4 स्पीड गियरबॉक्स ही था।
Bajaj Pulsar 125: हमारी सूची में अगला नाम Bajaj Auto की लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar 125 का है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 64,000 रुपये तय की गई है। Pulsar 125 में कंपनी ने 124.38cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, टू वॉल्व एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 12hp की पावर और 11Nm का keटॉर्क जेनरेट करता है।