टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में कम बजट में आने वाली बाइकों को उनकी लंबी माइलेज के लिए पसंद किया जाता है लेकिन अब कंपनियों ने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इन बाइकों में नए और हाइटेक फीचर्स को भी देना शुरू कर दिया है। इन फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

हाइटेक फीचर्स वाली बाइकों की रेंज में हम बात कर रहे हैं हीरो पैशन प्रो एक्सटेक वेरिएंट के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। हीरो पैशन प्रो अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है जो नए अपडेट के बाद और हाइटेक हो गई है।

हीरो पैशन प्रो एक्सटेक की शुरुआती कीमत 78,990 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 94,259 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसे बहुत आसान और किफायती फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस हीरो पैशन प्रो एक्सटेक को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 85,259 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 9,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 2,739 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

हीरो पैशन प्रो एक्सटेक पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष की अवधि तय की है और इस दौरान दिए गए लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए इस हीरो पैशन प्रो एक्सटेक की फुल डिटेल।

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 113.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.15 पीएस की पावर और 9.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

हीरो पैशन प्रो एक्सटेक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।