टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में कम बजट वाली बाइकों की मौजूदा लंबी रेंज में ज्यादातर बाइक लंबी माइलेज देने का दावा करती हैं। जिसमें बजाज, हीरो, टीवीएस, होंडा जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा संख्या में मिलती हैं।

अगर आप भी एक आकर्षक डिजाइन के साथ लंबी माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं मगर अभी तक कोई बाइक पसंद नहीं कर सके हैं तो यहां जान लीजिए दो पॉपुलर बाइकों की डिटेल जो अपने डिजाइन और माइलेज को लेकर पसंद की जाती हैं।

यहां कंपेयर के लिए हमारे पास है हीरो पैशन प्लस एक्सटेक और होंडा सीडी 110 ड्रीम जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर इन की माइलेज तक की पूरी रिपोर्ट।

Hero Passion Pro Xtec: हीरो पैशन प्रो एक्सटेक में कंपनी ने 113 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 9.12 पीएस की पावर और 9.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक की माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये हीरो पैशन प्रो एक्सटेक 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। हीरो पैशन प्रो एक्सटेक की शुरुआती कीमत 74,590 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 86,689 रुपये हो जाती है।

Honda CD 110 Dream: होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसे कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

बाइक में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। होंडा सीडी 110 ड्रीम की शुरुआती कीमत 66,033 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 69,251 रुपये हो जाती है।