Cheapest Electric Scooter in India: भारतीय बाजार में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए देशभर में तमाम कंपनियां इस रेस में एक दूसरे से आगे निकलना चाहती हैं। यही कारण हैं कि पिछले कुछ वक्त में बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल अब तक देश भर में तकरीबन 1,26,000 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटरों की है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में देश के उन टॉप 5 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बतायेंगे जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि बेहतर ड्राइविंग रेंज भी प्रदान करते हैं।

1. Okinawa Raise: इस स्कूटर में 24Ah VRLA बैटरी दी गई है जो कि महज 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलो मीटर प्रतिघंटा है। कंपनी का ये भी दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद 65-70 किलोमीटर तक बिना रुके चलाया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसके आगे हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे डुअल ट्यूब तकनीक के साथ डबल शॉकर मौजूद हैं। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर्स एल्यूमीनियम व्हील, ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम), दिया गया है जो की नार्मल स्कूटर्स में आने वाले एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से अलग है। इसमें माइक्रो चार्जर की सुविधा भी दी गयी है और ये सेल्फ स्टार्ट के साथ आता है। भारतीय बाजार में Okinawa Raise की एक्स शोरूम कीमत 39,990 तय गई है।

2. Hero Optima LA: एरोडायनामिक बॉडी डिज़ाइन वाले इस स्कूटर में 48V-28AH क्षमता वाली बैटरी लगी हुई है जो पूरी तरह से चार्ज होने के लिए लगभग 8-10 घंटे तक का समय लेती है। इसकी हाई-स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज के बाद ये 50 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्टार्ट मैकेनिज्म के साथ आता है और इसमें 250W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। इसके बाकी फीचर्स की बात करें तों इसमें बड़ी और आरामदायक सीट दी गई है और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ अलॉय व्हील्स भी शामिल किए गए हैं। यह तीन रंग विकल्प सियान, मैट रेड और मैट ग्रे के साथ उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 41,770 रुपये रखी गई है।

3.Hero Flash LA: ये स्कूटर कम बजट के साथ-साथ बेहतर पर्फोरमेंस भी प्रदान करता है। यह एक लीड-एसिड VRLA 48V-28AH बैटरी के साथ आता है। जिसे पूरी तरह चार्ज होने में तकरीबन 8 घंटों का समय लगता है। ये 25 किलो मीटर प्रतिघंटा की अधिकतम गति के साथ चल सकता है। सिंगल चार्ज के बाद ये 50 किलो मीटर तक जायेगा। 250W की मोटर पॉवर के साथ आने वाले इस स्कूटर में अगर दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, 16×3 इंच के व्हील और एलईडी हेडलैंप, क्रैड गार्ड शामिल हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 37,078 रुपये तय की गई है।

4. Ujaas eGO: दाम में कम और काम में दम ऐसा ही कुछ है Ujaas eGO ये 250W की मोटर पॉवर के साथ आता है। इसमें 48V-26Ah लीड एसिड बैटरी दी गई है। जिसे पूरी तरह चार्ज होने में 6-7 घंटों का समय लगता है। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 60 किलो मीटर तक की डाईविंग रेंज प्रदान करेगी। इतना ही नहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन आगे और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा स्कूटर में अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स भी शामिल हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 34,880 रुपये रखी गई है।

5. Ampere V48 LA: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की इस लिस्ट में सबसे किफायती डील में से एक है Ampere V48 LA की इसमें 48V-24Ah की लीड एसिड बैटरी का प्रयोग किया गया है। जिसे पूरी तरह से चार्ज करने में 8-10 घंटे का समय लगता है। चलने में शानदार इस स्कूटर पर अधिक से अधिक 25 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड से सैर की जा सकती है। फुल चार्ज के बाद ये स्कूटर 45 से 50 किलो मीटर के बीच की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। हालांकि इसमें किक स्टार्ट मैकेनिज्म दिया हुआ है। इसमें 250W की BLDC मोटर पावर मौजूद है। यह 3 रंगों में उपलब्ध है ब्लैक, रेड और ग्रे। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत 28,900 से लेकर 37,488 रुपये है।