अगर हीरो की बाइक या स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये सही मौका है। दरअसल, नए फाइनेंशियल ईयर यानी 1 अप्रैल से हीरो की बाइक और स्कूटी की कीमतों में इजाफा हो जाएगा।
क्या कहा हीरो मोटोकॉर्प ने: दो-पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने खुद इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि वह एक अप्रैल, 2021 से मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें बढ़ाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘कच्चे माल के दाम बढ़ने के प्रभाव को कम करने के लिये कीमत में वृद्धि जरूरी हो गयी है।’’ कंपनी के अनुसार विभिन्न स्तरों के दो-पहिया वाहनों की कीमतों में 2,500 रुपये तक की वृद्धि की जाएगी।
कीमतों की ये बढ़ोतरी मॉडल और बाजार विशेष पर निर्भर करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कंपनी ने लागत बचत कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रही है ताकि ग्राहकों पर प्रभाव कम-से-कम हो।
हीरो की स्कूटी: अगर आप हीरो की स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके सामने PLEASURE⁺ और Maestro Edge का विकल्प मौजूद है। Maestro Edge के मुकाबले PLEASURE⁺ स्कूटी की कीमत काफी कम है। PLEASURE⁺ के बेस वेरिएंट VX – SELF START DRUM BRAKE अलॉय व्हील की एक्स शोरूम कीमत 59,950 रुपये रखी गई है।
PLEASURE⁺ LX के SELF START DRUM BRAKE SHEET मेटल व्हील की कीमत 57,300 रुपये है। अगर PLEASURE⁺ PLATINUM (ZX) की बात करें तो SELF START DRUM BRAKE अलॉय व्हील की कीमत 61,950 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें देश की राजधानी दिल्ली की है।
Hero Maestro Edge 125 की कीमत: देश की राजधानी दिल्ली में सबसे सस्ती Self Start Drum Brake Alloy Wheel – Fi है। इस स्कूटी की एक्स शोरूम कीमत 69,250 रुपये है।
वहीं, Self Start Disc Brake Alloy Wheel – Fi की एक्स शोरूम कीमत 71,450 रुपये है। टॉप वेरिएंट Stealth – Self Start Disc Brake अलॉय व्हील – Fi की कीमत 72,950 रुपये है।
कहने का मतलब ये है कि हीरो की स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये दोनों ही आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए PLEASURE⁺ सही विकल्प है जबकि ज्यादा बजट वालों के लिए Maestro Edge 125 खरीदना सही रहेगा। मामूली डाउनपेमेंट के जरिए भी स्कूटी को घर ले जाने की सुविधा मिलती है।